Wednesday, April 2, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के आइडियल रेसीडेंसी में दिन दहाड़े लाखों रुपये की चोरी .... 2) ईडी की जॉर्ज सोरोस से जुड़े संगठन ओएसएफ के खिलाफ कार्रवाई.... 3) ‘जो औरंगजेब का महिमामंडन कर रहे, वे देशद्रोही’, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का बयान.... 4) फिल्मों के चक्कर में छोटे पर्दे से भी काम गंवा बैठे ये सितारे.... 5) सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर बने बिग बी.... 6) अबू कताल के खात्मे से दहशत में पाकिस्तान, ISI ने बढ़ा दी हाफिज सईद की सुरक्षा.... 7) गाजा में तबाही! इजरायल के भीषण हवाई हमलों में कई लोगों की मौत....
मनोज टाइगर और अंशुमान राजपूत अब दिखेंगे रंगमंच पर साथ
Monday, October 23, 2023 - 11:26:31 PM - By News Desk

मनोज टाइगर और अंशुमान राजपूत अब दिखेंगे  रंगमंच पर साथ
"कुंवर अस्तभान"
हिंदी, तेलगु और भोजपुरी के मशहूर अभिनेता मनोज सिंह टाइगर अब बहुत जल्द ही भोजपुरी अभिनेता अंशुमान सिंह राजपूत के साथ मुंबई में अब रंगमंच पर नज़र आएंगे।
हरिशंकर परसाई की कालजई रचना "कुंवर अस्तभान" का मंचन जल्द ही मुंबई में होने की घोषणा की गयी है, जिसे निर्देशित किया है खुद मनोज टाइगर ने और नाट्य रूपांतरण किया है राकेश चतुर्वेदी ने, साहित्य की इस महान रचना में मनोज टाइगर के साथ अंशुमान राजपूत भी दिखेंगे, जिसकी वजह से ये प्ले अभी से चर्चे में आ गया है.
हरिशंकर परसाई की ये रचना एक राजा और एक रंक दो दोस्तों की कहानी पर आधारित है, राजा परीक्षा में असफल होने के बाद आत्महत्या करने का विचार करता है और फिर इसी घटना के इर्द गिर्द कहानी का ताना बाना बना गया है.
मनोज टाइगर रंगमंच की दुनिया में अपना एक अलग मक़ाम रखते है, फिल्मों में व्यस्तता के बाद भी रंगमंच के लिए समय निकाल लेते है, और पंचम रंग नाम की संस्था बना कर नयी प्रतिभाओ की प्रतिभा को निखारने का काम भी करते है.