Wednesday, July 2, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
पाकिस्तान के कबूलनामे पर शशि थरूर ने बीजेपी से पूछा- किस बात को लेकर कांग्रेस मांगे माफी
Saturday, October 31, 2020 - 5:54:45 PM - By न्यूज डेस्क

शशि थुरूर
पाकिस्तान में एक मंत्री की तरफ से वहां की संसद में पुलवामा हमला पाकिस्तान प्रायोजित बताए जाने के बाद देश में सियासी घमासान मचा हुआ है। एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी ने मुद्दे को लेकर हमलावर रुख अपना रखा है तो वहीं दूसरी तरफ उसने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों से माफी मांगने को कहा है।

जबकि, कांग्रेस ने बीजेपी के इस हमले पर पटलवार करते हुए पूछा है कि आखिर वह किसी बात को लेकर माफी मांगे।

दरअसल, पाकिस्तान के मंत्री की तरफ से पुलवामा हमले पर कबूलमाने के बाद केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस पार्टी पर हल्ला बोला है। जावड़ेकर ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा- “पाकिस्तान ने यह माना कि पुलवामा हमला उसने किया है। अब कांग्रेस वाले और बाकी लोग जो साजिश की बात करते थे उनके देश से माफी मांगनी चाहिए।”

जावड़ेकर के इस हमले पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पटलवार किया है। थरूर ने इसके जवाब में ट्वीट करते हुए कहा- "मैं आखिर इस बात को जानने की कोशिश कर रहा हूं कि आखिर क्यों कांग्रेस पार्टी माफी मांगे। क्या इसलिए कि कांग्रेस चाह रही है कि सरकार सेनाओं को सुरक्षित रखे? या फिर इसलिए कि हमने राष्ट्रीय त्रासदी का राजनीतिकरण नहीं किया? या फिर इसलिए कि शहीद जवानों के परिवारवालों के प्रति सांत्वना व्यक्त किया?"