Tuesday, April 1, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के आइडियल रेसीडेंसी में दिन दहाड़े लाखों रुपये की चोरी .... 2) ईडी की जॉर्ज सोरोस से जुड़े संगठन ओएसएफ के खिलाफ कार्रवाई.... 3) ‘जो औरंगजेब का महिमामंडन कर रहे, वे देशद्रोही’, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का बयान.... 4) फिल्मों के चक्कर में छोटे पर्दे से भी काम गंवा बैठे ये सितारे.... 5) सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर बने बिग बी.... 6) अबू कताल के खात्मे से दहशत में पाकिस्तान, ISI ने बढ़ा दी हाफिज सईद की सुरक्षा.... 7) गाजा में तबाही! इजरायल के भीषण हवाई हमलों में कई लोगों की मौत....
राहुल गांधी जब आरक्षण पर भाजपा को घेरते हैं, तो मायावती को होता है सबसे ज्यादा दर्द : उदित राज
Friday, September 13, 2024 - 8:55:24 AM - By News Desk

उदित राज
कांग्रेस नेता उदित राज ने गुरुवार को आईएएनएस से से बात करते हुए लेटरल एंट्री को लेकर भाजपा सरकार और आरक्षण के मुद्दे पर बसपा को घेरा।
कांग्रेस नेता उदित राज ने आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा और मायावती को घेरते हुए कहा, " कांग्रेस नेता राहुल गांधी जब भाजपा और संघ पर हमला करते हैं, तो सबसे ज्यादा दर्द मायावती को होता है।"

लेटरल एंट्री को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 से लेकर अब तक लेटरल एंट्री के माध्यम से आरक्षण को खत्म किया। लेकिन राहुल गांधी के दबाव के कारण ओबीसी आरक्षण को खत्म होने से रोका गया है। उनके दबाव के कारण ही रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष एक दलित को बनाया गया।"

उन्होंने कहा, मोदी सरकार ने रेलवे, पोर्ट और एयरपोर्ट जैसे तमाम पब्लिक सेक्टर से जुड़े संस्थाओं को बेचने का काम किया। इस साजिश के तहत भाजपा सरकार आरक्षण को खत्म करना चाह रही है। उनके लोग जातीय जनगणना का विरोध कर रहे हैं, जनगणना के विरोध का सीधा मतलब आरक्षण का विरोध करना है।

इससे पहले बसपा पर दलितों और आदिवासियों को सबसे ज्यादा क्षति पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता उदित राज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, जब राहुल गांधी के नेतृत्व में संघ और बीजेपी कमजोर हो रहे हैं, तो मायावती उनका रक्षक बनकर आगे आईं हैं । राहुल गांधी के द्वारा दलितों- पिछड़ों और आदिवासियों की मौलिक समस्याओं को उठाने से सबसे ज्यादा मायावती परेशान हैं। "

उन्होंने लिखा, "राहुल ने कहा जब आप आंकड़ों को देखते हैं, तो आदिवासियों को 100 रुपये में से 10 पैसे मिलते हैं, दलितों को 100 रुपये में से 5 रुपये मिलते हैं और ओबीसी को भी लगभग इतनी ही रकम मिलती है, तो इससे चोट संघ और बीजेपी को पहुंचा, लेक‍िन दर्द मायावती को हुआ।"