अग्निवीर की शहादत पर परिवार को नियमित सैनिक जैसी सुविधाएं, पेंशन, ग्रेच्युटी न मिलने को कांग्रेस बड़ा सियासी मुद्दा बनाने की तैयारी कर रही है, पार्टी सभी 5 राज्यों में इसके खिलाफ एक बड़ी मुहिम छेड़ने वाली है, इसकी शुरुआत 29 अक्टूबर को राजस्थान से होगी, यहां पार्टी के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ ने अग्निपथ और अग्निवीर योजना के खिलाफ एक बड़ी रैली की तैयारी की है, इसके अलावा Say No To Agniveer कैंपेन भी लांच किए जाने की रणनीति तैयार की गई है.
राहुल गांधी ने सियाचिन में शहीद अक्षय लक्ष्मण पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर की थी, इसमें उन्होंने लिखा था कि ‘सियाचिन में, अग्निवीर गवाते अक्षय लक्ष्मण की शहादत का समाचार बहुत दुखद है. उनके परिवार को मेरी गहरी संवेदनाएं’ पोस्ट में उन्होंने लिखाथा कि ‘अग्निवीर, भारत के वीरों के अपमान की योजना है.’ राहुल गांधी की इस पोस्ट के बाद से ये माना जा रहा था कि कांग्रेस इस मुद्दे को आगामी विधानसभा चुनावों में अपना बड़ा हथियार बना सकती है
राजस्थान से होगी मुहिम की शुरुआत
अग्निपथ योजना के खिलाफ अपनी मुहिम को कांग्रेस 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में अपना प्रमुख हथियार बनाना चाहती है, इसीलिए राजस्थान से ही इसकी शुरुआत होगी. माना ये जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में ये मुद्दा प्रभावी हो सकता है, ऐसा हुआ तो 2024 विधानसभा चुनावों तक कांग्रेस इसे जनता के बीच लेकर जाएगी. राजस्थान के झूंझनू में 29 अक्टूबर को पार्टी का पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ एक बड़ी रैली करने जा रहा है, इसके तहत कांग्रेस सैनिकों के बीच अग्निवीर योजना को उनके अपमान के तौर पर पेश करेगी.