Friday, July 4, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा
Thursday, September 14, 2023 - 11:14:48 PM - By News Desk

हादसा
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे गुरूवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। यहां मेरठ से दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे जा रही रोडवेज की एक बस अचानक हाइवे से नीचे उतर गई। इस दौरान वह लगभग 25 फिर गहरे गद्दे में जा गिरी। बस के नीचे गिरते ही अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में 20 से भी ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

इस हादसे के बाद पुलिस ने बताया कि थाना मसूरी क्षेत्रान्तर्गत दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर एक रोडवेज बस जोकि मेरठ से दिल्ली जा रही थी, अनियत्रिंत होकर गिर गई है। मौके पर लगभग 20 यात्री घायल थे, जिन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल संजय नगर गाजियाबाद एवं सर्वोदय अस्पताल भेजा गया है।
इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि अचानक से के बस हाइवे को क्रॉस करते हुए नीचे गड्ढे में गिर रही है। हालांकि इस हादसे के पीछे का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही साफ़ हो पाएगा कि यह हादसा मानवीय कारण से हुआ है या किसी तकनीकी कारण की वजह से।