मोदी आज एमपी को 50 हजार 700 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का चुनावी तोहफा देंगे
प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी राज्य मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे जहां वो जनता को चुनाव से पहले करोड़ों की चुनावी सौगात देंगे। प्रधानमंत्री सुबह सवा ग्यारह बजे मध्य प्रदेश के बीना पहुंचेंगे जहां वो बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वह प्रदेश के अलग अलग जिलों में 10 नई औद्योगिक परियोजनाओं के साथ करीब 50 हजार 700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
MP को पीएम मोदी की चुनावी सौगात-
कुल प्रोजेक्ट- 50,700 करोड़ रुपये
बीना रिफाइनरी- पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास
नर्मदापुरम- विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र की आधारशिला
रतलाम- मेगा औद्योगिक पार्क की आधारशिला
इंदौर- 2 आईटी पार्क की आधारशिला
पूरे राज्य में 6 नए औद्योगिक पार्क की आधारशिला
6 नए औद्योगिक पार्क, 2 आईटी पार्क का शिलान्यास
पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल परिसर, नर्मदापुरम में 'बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र' और रतलाम में मेगा औद्योगिक पार्क की आधारशिला रखेंगे। पीएमओ के अनुसार, इंदौर में प्रधानमंत्री दो आईटी पार्क और राज्यभर में छह नए औद्योगिक पार्क की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद वह छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे।
मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। यहां भाजपा के समक्ष अपनी सरकार बचाने की चुनौती है।