Saturday, July 12, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
लेखन सुधारने के लिए रखें इन १० बातों का ख्याल
Wednesday, March 27, 2019 - 1:55:29 PM - By न्यूज़ डेस्क

लेखन सुधारने के लिए रखें इन १० बातों का ख्याल
Kala-Sahitya
लेखन सुधार के लिए निम्न सुझाव को अपनाया जा सकता है.....
१) किसी भी विषय पर लिखने से पूर्व यह बेहतर होगा यदि उस विषय से जुड़ी आपके पास सहायक एवं पर्याप्त जानकारी हो। परिणाम स्वरूप आपका लेख रोचक एवं सूचना दायक बन जयेगा।

२) यह सुनिश्चित करें कि आप जिस भी भाषा में लिख रहे है उस भाषा का अपना सार पूर्णतः रहे। उदाहरण, यदि आप हिन्दी मे लिख रहे है तो अधिक प्रभाव हिंदी शब्दों पर रखें,अंग्रेजी व अन्य भाषाओं के प्रयोग से बचें।

३) किसी भी लेख को लिखने से पूर्व उसे अभ्यास स्वरूप लिखे तत्पश्चात स्वयं उसे जांचे और पुनः लिखे।

४) अधिक से अधिक लेख पढ़े फिर चाहे वे अखबार हो,उपन्यास हो या साहित्य हो। आप अपने पसंदीदा लेखक द्वारा रचित रचनाये,काव्य,सहित्य या ‘ब्लॉग’ पढ़े।

५) एक लेखक के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण है उनकी भाषा एवं व्याकरण। व्याकरण का अभ्यास प्रतिदिन करे।

६) शब्दकोश को अपना मित्र बना लें। और इस मित्र से सहयोग लेने में न झिझके। नए शब्दों का प्रयोग करे। बार बार एक बात/शब्द को न दोहराये।

७) मुहावरे,लोकोक्ति या महान पुरूषों द्वारा कही गयी बातों को अपने लेख में उद्धरत करे।

८) दुसरो से सीखें। यदि किसी दूसरे के लेख से कोई बात या उनकी भाषा शैली अच्छी लगी हो तो उसे अपने लेखन में अपनाये।

९) विभन्न विषयों पर लिखें।

१०) अंतत: जिन पंक्तियों पर आप प्रभाव डालना चाहते है उन्हें रेखांकित करें।