Sunday, July 6, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
जैस्मीन बनी बिग्ग बॉस हाउस की नई कैप्टन
Thursday, November 5, 2020 4:25:12 PM - By फ़िल्म डेस्क

जैस्मीन
बिग बॉस 14की नई कप्तान के रुप में जैस्मिन भसीन का नाम सामने आ रहा है. शो में कल ही एली की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है और बिग बॉस ने जैस्मिन को एली से राय लेने को कहा है. जैस्मिन को एली का साथ मिला और वो खुलकर सामने आई हैं, जैस्मिन भसीन और एली गोनी दोनों एक-दूसरे को 'खतरों के खिलाड़ी 9' से जानते हैं और दोनों की बॉन्डिंग टीवी इंडस्ट्री में मशहूर है.

एजाज की वजह से नॉमिनेशन से बची थी जैस्मिन

इस हफ्ते की नॉमिनेशन टास्क के शुरुआत में ही बिग बॉस ने एजाज खान को किसी एक सदस्य को सेव करने की अनुमति दी थी. एजाज खान ने जैस्मिन भसीन का नाम लेकर हर किसी को चौंका दिया था.

एली के इशारों पर चलती नजर आएंगी जैस्मिन

बिग बॉस की सदस्य जैस्मिन फिलहाल एली के कहने के अनुसार सारा काम कर रही हैं. आने वाले वक्त में एली उन्हें अपने इशारों पर चलाते नजर आ सकते हैं. आपको बता दें जैस्मिन और एली की दोस्ती खतरों के खिलाड़ी में साथ नजर आ चुके हैं, जहां से दोनों गहरे दोस्त बन गए.