Friday, April 26, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
फ्रांस में खेले गए बॉक्सिंग टूर्नामेंट में अमित पंघाल और संजीत ने जीता स्वर्ण पदक, आशीष कुमार ने भी लगाया गोल्डन पंच
Saturday, October 31, 2020 5:59:12 PM - By खेल डेस्क

आशीष कुमार
कोरोना काल के बाद रिंग में लौटे भारत के बॉक्सर अमित पंघाल और संजीत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फ्रांस में खेली गई अलेक्सिस वेस्टाइन इंटरनेशल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के अंदर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पंघाल ने फाइनल मैच में, जहां अमेरिका के रेने अब्राहम को हराया, तो वहीं संजीत ने फ्रांस के सोहेब बूफिया को मात देकर गोल्ड पर अपना कब्जा जमाया।
एशियाई खेल चैंपियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक विजेता अमित ने शुक्रवार रात खेले गुए मैच में अमेरिका के रेने अब्राहम को 3-0 से मात दी। एशियाई खेलों में रजत पदक को अपने नाम कर चुके आशीष कुमार को 75 किलोवर्ग का उस समय विनर घोषित कर दिया गया, जब उनके साथ फाइनल मैच खेलने वाले अमेरिका के जोसेफ जेरोम हिक्स चोट के चलते इस मुकाबले से बाहर हो गए। कविंदर बिष्ट (57 किलो) को फाइनल मैच में जो सैमुअल के खिलाफ 2-1 से हारने के बाद इस टूर्नामेंट में रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा।