Saturday, July 12, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
फ्रांस में खेले गए बॉक्सिंग टूर्नामेंट में अमित पंघाल और संजीत ने जीता स्वर्ण पदक, आशीष कुमार ने भी लगाया गोल्डन पंच
Saturday, October 31, 2020 5:59:12 PM - By खेल डेस्क

आशीष कुमार
कोरोना काल के बाद रिंग में लौटे भारत के बॉक्सर अमित पंघाल और संजीत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फ्रांस में खेली गई अलेक्सिस वेस्टाइन इंटरनेशल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के अंदर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पंघाल ने फाइनल मैच में, जहां अमेरिका के रेने अब्राहम को हराया, तो वहीं संजीत ने फ्रांस के सोहेब बूफिया को मात देकर गोल्ड पर अपना कब्जा जमाया।
एशियाई खेल चैंपियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक विजेता अमित ने शुक्रवार रात खेले गुए मैच में अमेरिका के रेने अब्राहम को 3-0 से मात दी। एशियाई खेलों में रजत पदक को अपने नाम कर चुके आशीष कुमार को 75 किलोवर्ग का उस समय विनर घोषित कर दिया गया, जब उनके साथ फाइनल मैच खेलने वाले अमेरिका के जोसेफ जेरोम हिक्स चोट के चलते इस मुकाबले से बाहर हो गए। कविंदर बिष्ट (57 किलो) को फाइनल मैच में जो सैमुअल के खिलाफ 2-1 से हारने के बाद इस टूर्नामेंट में रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा।