Thursday, July 10, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
नेपोटिज्म पर खुलकर बोले सलमान खान, कहा- जिसमें बात होगी वह ही चलेगा
Saturday, October 31, 2020 5:57:14 PM - By फ़िल्म डेस्क

सलमान खान
बिग बॉस में इस हफ्ते नेपोटिज्म को लेकर काफी विवाद हुआ। राहुल वैद्य ने जान कुमार सानू को नेपोटिज्म प्रोडक्ट बताया था। अब वीकेंड का वार में सलमान खान, राहुल के इस कमेंट पर उनकी क्लास लगाएंगे। दरअसल शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान, राहुल से पूछते हैं आपके सिंगिंग के ट्यूशन फीस किसने भरी?

फिर वह जान से पूछते हैं, जान आपके पापा ने कितनी जगह आपके लिए काम मांगा? जान कहते हैं, कभी नहीं सर। सलमान, राहुल से पूछते हैं आपका बच्चा सिंगर बनेगा तो उसे नेपोटिज्म कहोगे।

फिर सलमान कहते हैं, अगर मेरे पापा मेरे लिए कुछ करते हैं तो क्या उसे नेपोटिज्म कहेंगे? जिसमें बात होगी वह ही चलेगा, इस प्लैटफॉर्म में नेपोटिज्म का मुद्दा लाने की जरूरत नहीं।

जान की मां ने कही थी यह बात

जान की मां रीता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अपने काम की बदौलत शो में हैं। उन्होंने जान पर राहुल वैद्य के बयान को अपमानजनक बताया। उन्होंने कहा था, 'अगर राहुल को लगता है कि जान शो में नेपोटिज्म के कारण हैं तो दोनों एक ही प्लैटफॉर्म पर कैसे आ गए? राहुल के अनुसार अगर इनसाइडर और आउटसाडर में डिफ्रेंस है तो वह उस प्लैटफॉर्म पर कैसे आ गए जहां मेरा बेटा है?'