Sunday, July 6, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
विदेशी मुद्रा भंडार 3.378 अरब डालर बढ़कर 545.038 अरब डालर के नए रिकार्ड स्तर पर पहुंचा
Saturday, September 26, 2020 12:49:55 AM - By न्यूज डेस्क

सांकेतिक चित्र
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 18 सितंबर को समाप्त सप्ताह में 3.378 अरब डॉलर बढ़कर 545.038 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ताजा आंकड़ों में यह पता चला है।

इससे पहले 11 सितंबर को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 35.3 करोड़ डॉलर कम होकर 541.660 अरब डॉलर रह गया था। समीक्षावधि में विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि की प्रमुख वजह विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (एफसीए) में तेजी आना है।


यह कुल विदेशी मुद्रा भंडार का एक अहम अंग होता है। इस दौरान एफसीए 3.943 अरब डॉलर बढ़कर 501.464 अरब डॉलर पर पहुंच गया। समीक्षाधीन सप्ताह में देश का कुल स्वर्ण भंडार 58 करोड़ डॉलर कम होकर 37.44 अरब डॉलर रह गया।

इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से मिला विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 10 लाख डॉलर बढ़कर 1.483 अरब डॉलर हो गया। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास जमा देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.651 अरब डॉलर पर पहुंच गया।