Sunday, July 6, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
Google ने Play Store से हटाया Paytm
Friday, September 18, 2020 4:58:26 PM - By न्यूज डेस्क

सांकेतिक चित्र
गूगल ने प्ले स्टोर से पेटीएम को हटा दिया है. Google ने इसके पीछे पॉलिसी उल्लंघन का हवाला दिया है. अब ऐसे में ग्राहकों के मन में सबसे बड़ा सवाल है कि जो पैसा पेटीएम वॉलेट में था उसका क्या होगा. हम आपको बता दें कि आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है.


बता दें कि पेटीएम एप को हटाने के बाद पेटीएम ने साफ कहा है कि आपके सभी पैसे पूरी तरह से सुरक्षित हैं. गूगल के फैसले के बाद Paytm ने ट्वीट कर कहा, ''Google के Play Store पर Paytm Android App नए डाउनलोड या अपडेट के लिए अस्थायी रूप से अनुपलब्ध है. यह बहुत जल्द वापस आ जाएगा. आपके सभी पैसे पूरी तरह से सुरक्षित हैं, और आप अपने पेटीएम App को सामान्य रूप से जारी रख सकते हैं.''

पेटीएम पर क्‍यों हुआ ऐक्‍शन?

गूगल अपने प्‍लैटफॉर्म पर किसी भी तरह की गैम्‍बलिंग या बेटिंग एप्‍स को जगह नहीं देता. पेटीएम की ऐप से एक बेटिंग एप पर यूजर को री-डायरेक्‍ट किया जा रहा था. गूगल ने पेटीएम डेवलपर्स को पहले नोटिस जारी किया था. मगर कोई ऐक्‍शन न होने पर कंपनी ने आखिरकार एप को रिमूव कर दिया है.