Friday, April 26, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
नेपाल में भूस्खलन से 9 लोगों की मौत, 22 लापता
Monday, September 14, 2020 7:47:44 PM - By न्यूज डेस्क

प्रतीकात्मक चित्र
नेपाल के मध्य क्षेत्र में तीन सुदूर गांवों में रात भर हुई बारिश के बाद भूस्खलन से नौ लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य लापता हो गये. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी.


नेपाल के मध्य क्षेत्र में तीन सुदूर गांवों में रात भर हुई बारिश के बाद भूस्खलन से नौ लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य लापता हो गये. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. 'माई रिपब्लिका' की एक खबर के अनुसार रविवार की देर रात काठमांडू शहर से लगभग 120 किलोमीटर पूर्व में सिंधुपालचौक जिले में लगातार बारिश के बीच नागपुज, भिरखरका और नेवार टोले गांवों में भूस्खलन हुआ. जब यह घटना हुई उस समय ग्रामीण गहरी नींद में थे. जिला पुलिस कार्यालय के प्रमुख राजन अधिकारी ने बताया कि सात शव मौके से बरामद कर लिये गये जबकि दो शव भोटेकोशी और सनकोशी नदियों से बरामद किये गये हैं.

तीन गांवों में 11 मकान नष्ट हो गये

उन्होंने बताया कि सभी पीड़ितों की पहचान कर ली गई है. उन्होंने बताया कि बहराबाइस नगरपालिका के घुमथांग क्षेत्र में हुई घटना में 22 लोग लापता हो गये. अधिकारी ने बताया कि भूस्खलन से हुए नुकसान का अभी पता नहीं चल पाया है. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार तीन गांवों में 11 मकान नष्ट हो गये. राहत एवं बचाव अभियान के लिए नेपाल सेना, नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल की एक संयुक्त टीम को तैनात किया गया है.