Wednesday, July 16, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
मलाइका अरोड़ा का छलका दर्द, कहा- वैक्सीन निकाल दो वर्ना जवानी...
Monday, September 14, 2020 7:43:23 PM - By फ़िल्म डेस्क

मलाइका और अर्जुन
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों कोरोना वायरस से जंग लड़ रही हैं. मलाइका डॉक्टरों और अधिकारियों के निर्देश पर घर में ही क्वारंटाइन हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव. मलाइका ने हाल ही में अपने एक पोस्ट से यह बात जाहिर कर दी कि उन्हें कोरोना की वैक्सीन का कितना बेसब्री से इंतजार है. मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'कोई वैक्सीन निकाल दो भाई, वर्ना जवानी निकल जाएगी.' एक्ट्रेस का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और लोग इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं.

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने बीते दिनों इस बात की पुष्टि कर दी थी कि उनका कोविड -19 (Covid 19) टेस्ट पॉजिटिव आया है. अभिनेता अर्जुन कपूर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर मलाइका को कोरोना होने की लगातार खबरें आ रहीं थीं.