Monday, July 7, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
चीन ने की बड़ी हिमाकत , भारत दे रहा उसका जवाब
Tuesday, May 26, 2020 12:01:17 PM - By पुरुषोत्तम कनौजिया

लद्दाख फ़ाइल फोटो


मेरी क्लास में एक लड़की पढ़ती थी वो कहा करती थी कि यदि आपसे कोई बड़ी गलती हो जाए तो घर वालों पर नाराज़ हो जाओ और उनसे बात करना बन्द कर दो इस तरह आप उनकी डांट खाने से बच जाओगे और आपकी गलती भी छुप जाएगी । आज चीन ठीक उसी तरह से व्यवहार कर रहा है उसने पहले तो विश्व भर में कोरोना फैलाकर तबाही मचाई और अब पड़ोसी देशों की सीमाओं में घुसपैठ करके दादागिरी दिखा रहा है और जो भी देश उसके खिलाफ जांच की मांग कर रहे हैं उनके ऊपर कार्यवाही करने की धमकी दे रहा है । इस समय भारत और चीन के बीच लद्दाख में दोनों देशों की सेनाएं आमने सामने हैं । कुछ मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक चीन ने लगभग 5000 सैनिकों को सीमा पर तैनात किया है ।उसके जवाब में भारत ने भी अपने सैनिकों की तादाद बढ़ा दी है ।

अब कुछ लोगों का कहना है कि दरअसल इस समय दुनिया कोरोना के फैलाव को लेकर चीन से सवाल कर रही है । उन सवालों से दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए वो ऐसा कर रहा है । साथ ही इस समय कई कंपनियां चीन छोड़कर जा रही हैं, वो भारत आना चाहती हैं । चीन भारत में युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न करके कम्पनियों को भारत में आने से रोकना चाहता है । कुछ लोगों का कहना है कि भारत पाकिस्तान से पीओके लेने के लिए कोई बड़ी कार्यवाही करने की सोच रहा है । ऐसे में चीन भारत को ये संदेश दे रहा है कि वो पाकिस्तान के साथ खड़ा है । चीन का कहना है कि भारत उसकी सीमा में सड़क निर्माण कर रहा है जिसे भारत रोंके जो भारत करने को तैयार नहीं है । भारत ने साफ का दिया है कि हम पीछे हटने वाले नहीं है और न ही हम सीमा पर चल रहे निर्माण कार्य को रोकेंगे । अब देखना है आगे क्या होता है ?