Friday, April 26, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर टैक्सी वालों की गुंडागर्दी
Wednesday, March 4, 2020 11:53:52 PM - By पुरुषोत्तम कनौजिया

लोकमान्य तिलक टर्मिनस

मुंबई - मुंबई के सबसे व्यस्ततम स्टेशनों में से एक लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर टैक्सी वालों की गुंडागर्दी का आलम ये है कि वो लोग बाहर से आने वाली टैक्सियों के ड्राइवरों से गाली गलौज करते हैं। यात्रियों को टैक्सी में बैठने से मना कर देते हैं। ड्राइवर को मारने की धमकी देते हैं।
इन गुंडागर्दी करने वाले लोगों की शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन में करने पर पुलिस वाले इसे रेलवे का मसला बताकर पल्ला झाड़ लेते है। जब इसकी शिकायत रेलवे से की गई तो रेलवे वालों ने उस पर किसी भी तरह की कार्यवाही करने में असमर्थता जता दी। वहीं प्लेटफॉर्म पर खड़े एक पुलिस कांस्टेबल ने तो यहां तक कह दिया कि ये लोग हमारे हैं। ये लोग कमाई नहीं करेंगे तो कौन करेगा।
अब सवाल ये है कि उन गुंडों से सताया हुआ इंसान अपनी शिकायत लेकर आखिर जाए कहां ? रेलवे क्यों न एयरपोर्ट की तरह वाउचर सिस्टम लागू कर दे। जिससे यात्रियों के साथ - साथ टैक्सी चलाने वाले लोगों को भी सुविधा हो जाएगी और किसी तरह का विवाद भी नहीं होगा।
ये एक ऐसी समस्या है जिससे सबसे ज्यादा अगर कोई परेशान होता है तो वो है आम यात्री जिनसे वो लोग मनमानी वसूली करते हैं। इनकी इस दादागिरी से मुंबई के सभी टैक्सी वाले बदनाम हो रहे हैं ।