Friday, April 26, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
मनसे के आंदोलन से घबराकर उद्धव ठाकरे ने बुलाई बैठक
Monday, February 10, 2020 1:41:51 PM - By पुरुषोत्तम कनौजिया

एक बार फिर आमने-सामने उद्धव-राज
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि उन्होंने हिंदुत्व की विचारधारा कभी नहीं छोड़ा और आगे भी नहीं छोड़ेंगे। सह्याद्री गेस्ट हॉल में आयोजित विधायकों और जिल्हाध्यक्षों की एक बैठक में कहा कि हमने न तो अपना रंग बदला है और न ही अपनी कार्यशैली ।
उद्धव ठाकरे ने यह बैठक शिवसेना नेताओं को नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर पर पार्टी के रुख को समझाने के लिए बुलाई थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एक प्रेसेंटेशन के माध्यम से नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के बारे में तथ्यात्मक जानकारी दी गई। इस बैठक का उद्देश्य नेताओं को नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के बारे में जागरूकता लाने के लिए किया गया था। एक अधिकारी ने कहा कि लोगों में कुछ भ्रामक जानकारियां फैलाई जा रही हैं जिससे लोग आक्रोशित हो रहे हैं। उन भ्रमों को दूर करके सही और अचूक जानकारी दी गई
उस बैठक का महत्व इस बात से लगाया जा सकता है कि यह बैठक ठीक उस दिन आयोजित की गई जिस दिन महाराष्ट्र नव निर्माण सेना नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के समर्थन में रैली निकाल रही है। उद्धव ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं को आश्वाशन दिया है कि वो अपनी विचारधारा बदलने नहीं जा रहे हैं।
जानकारों का मानना है कि उद्धव ठाकरे इस वक़्त राज ठाकरे की नई भूमिका से घबराए हुए हैं। उन्हें पार्टी टूटने का डर बना हुआ है। इसलिए वो अपने नेताओं को सफाई देते फिर रहे हैं।कभी हिंदुत्व के मुद्दे पर शेर की तरह दहाड़ने वाली शिवसेना आज अपने ही नेताओं को सफाई देते फिर रही है इसी बात से पता चलता है कि उद्धव ठाकरे कितने घबराए हुए है। जहां एक तरफ भाजपा शिव सेना से आए दिन हिंदुत्व को लेकर सवाल खड़े कर रही है कि जिनका जवाब शिवसेना को देते नहीं बन रहा है। वहीं राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा चल रही है कि शिवसेना के कई दिग्गज नेता महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का हाथ थाम कर शिवसेना को झटका देने को तैयार बैठे हैं। इसी डर से शिवसेना ने ये बैठक बुलाई थी।