Thursday, April 25, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
हार स्‍वीकारते हुए रघुवर दास ने मुख्‍यमंत्री पद से दिया इस्‍तीफा
Tuesday, December 24, 2019 1:08:56 AM - By न्यूज डेस्क

रघुवर दास इस्तीफा देते हुए
मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद राज्‍यपाल द्रौपदी मुर्मू को इस्‍तीफा सौंप दिया. चुनाव परिणाम की बात करें तो भाजपा यहां 25 सीटों पर सिमट गयी है और महागठबंधन के पास बहुमत का आंकड़ा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्‍ट्रीय जनता दल महागठबंधन में एक साथ चुनाव लड़ रहे थे.

रघुवर ने राज्य की जनता का धन्यवाद दिया और कहा कि वह जनता के आदेश को सहर्ष स्वीकार करते हैं लेकिन उन्होंने इस हार को पार्टी की नहीं बल्कि अपनी व्यक्तिगत हार बतायी. इससे पूर्व दास ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मेरी व्यक्तिगत हार है. यह भाजपा की हार नहीं है.'



उन्होंने चुनाव के परिणामों और रुझानों पर कहा, ‘लगता है कि भाजपा विरोधी सभी मतों का ध्रुवीकरण हो गया और उनके एकजुट हो जाने से ही हमें हार का सामना करना पड़ा है.' अपनी हार के बारे में पूछे जाने पर दास ने कहा, ‘हमारी विधानसभा में अभी आधी ही गणना हुई है और मुझे अभी भी उम्मीद है कि मैं जीतूंगा.'



एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र में जनता का आदेश शिरोधार्य होता है. अतः जो भी जनादेश मिलेगा उसका हम सहर्ष स्वागत करेंगे.' उन्होंने कहा कि पूरा परिणाम आने के बाद ही वह मीडिया से विस्तार से बातचीत करेंगे. इस बीच उन्हें चुनौती देने वाले उन्हीं के मंत्रिमंडल के सहयोगी सरयू राय ने दो टूक कहा कि अब रघुवर दास न तो जीतने वाले हैं और न ही मुख्यमंत्री बनने वाले हैं.



उन्होंने कहा कि उनका टिकट कटवा कर उन्होंने जिस तरह उनके स्वाभिमान को चोट पहुंचायी है, उसी के चलते उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने की ठानी थी.