Thursday, July 10, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
बैन झेलने के बाद Lionel Messi की अर्जेंटीना फुटबॉल टीम में हुई वापसी
Sunday, November 3, 2019 7:03:13 PM - By खेल डेस्क

Lionel Messi
स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) की तीन महीने के बैन के बाद अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है. मेसी को ब्राजील और उरुग्वे के खिलाफ होने वाले दोस्ताना मुकाबले के लिए टीम में शामिल किया गया है. जुलाई में कोपा अमेरिका में तीसरे स्थान के लिए हुए मैच के बाद से मेसी ने अर्जेंटीना टीम (Argentina Team)के लिए नहीं मैच नहीं खेला है. उस मैच में 32 वर्षीय खिलाड़ी को रेड कार्ड मिला था और अर्जेंटीना को चिली के खिलाफ 2-1 से हार झेलनी पड़ी थी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मेसी ने मैच के बाद कहा था कि कोपा अमेरिका 'भ्रष्ट' है जिसके कारण कोनबेमोल ने शुरुआत में उनपर 50,000 डॉलर का जुर्माना लगाया और उन्हें निलंबित कर दिया था.

मेसी बैन के कारण अर्जेंटीना के लिए चार मैच नहीं खेले थे जिसमें चिली, मेक्सिको, जर्मनी और इक्वाडोर के खिलाफ हुए मुकाबले शामिल हैं. दो बार की वर्ल्डकप चैंपियन अर्जेंटीना 15 नवंबर को ब्राजील और तीन दिन बाद इजरायल का सामना करेगी.