Thursday, July 3, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
बीच पर छठ पूजा देखने पहुंचे ऋतिक रोशन
Sunday, November 3, 2019 6:43:23 PM - By फ़िल्म डेस्क

हृतिक रोशन
बॉलीवुड के मिलेनियल सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) 2019 की दो सबसे बड़ी हिट फिल्में देने के बाद, अब आखिरकार ब्रेक ले रहे हैं. लेकिन इससे पहले, सुपरस्टार छठ पूजा (Chhath Puja) का पर्व देखने के लिए मुंबई के एक समुद्र तट पर पहुंचे थ. ऋतिक रोशन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से इस दौरान की एक फोटो शेयर की. बता दें, देश भर में आज छठ का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. 'वॉर (War)' सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने इस फोटो को शेयर करते हुए फैन्स को बधाइयां दी

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपने फैन्स के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'उन सभी श्रद्धालुओं को हैप्पी छठ पूजा (Happy Chhath Puja) जो इस त्योहार के दौरान सभी कठिन रीती-रिवाजों से गुजरते हैं. आप सभी को मेरा बहुत-बहुत प्यार और उन सभी का शुक्रिया जो लोग बीच पर आज मुझसे मिले.' ऋतिक रोशन के इस पोस्ट पर फैन्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं.