Friday, April 26, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
अभिवन बिंद्रा पर भड़कीं मैरी कॉम, कहा- बॉक्सिंग में दखल ना दें
Sunday, October 20, 2019 2:25:28 AM - By खेल डेस्क

अभिनव बिंद्रा
भारतीय स्टार महिला मुक्केबाज एम सी मैरी कॉम ने शनिवार को ओलंपिक चैम्पियन निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के निखत जरीन की मांग का समर्थन करने को लेकर निराशा व्यक्त की और कहा कि उन्हें मुक्केबाजी में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। गुरुवार को बिंद्रा ने जरीन की छह बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज के खिलाफ ट्रायल कराने की मांग का समर्थन किया था लेकिन ओलंपिक कांस्य पदकधारी मैरी कॉम को यह बात पसंद नहीं आई।

मैरी कॉम ने कहा, ''बिंद्रा ओलंपिक स्वर्ण पदक जीत चुके हैं, लेकिन मैंने भी विश्व चैम्पियनशिप में कई स्वर्ण पदक जीते हैं। मुक्केबाजी में हस्तक्षेप या दखल देना, उनका इससे कोई लेना देना नहीं है। मैं निशानेबाजी के बारे में बात नहीं करती इसलिए उनके लिए बेहतर यही होगा कि वह मुक्केबाजी पर चुप रहें। वह मुक्केबाजी के नियम नहीं जानते।''

साथ ही उन्होंने कहा, ''वह मुक्केबाजी के बारे में कुछ नहीं जानते। इसलिए बेहतर होगा कि चुप रहें। मुझे नहीं लगता कि अभिनव भी हर निशानेबाजी टूर्नामेंट से पहले ट्रायल्स के लिए जाते होंगे।''

बिंद्रा और जरीन दोनों अलग-अलग क्षमताओं में जेएसडब्ल्यू से जुड़े हुए हैं। दरअसल, बिंद्रा ने ट्वीट किया था,'' मैरी कॉम का मैं पूरा सम्मान करता हूं लेकिन खिलाड़ी को अपने कैरियर में बार बार सबूत देने पड़ते हैं। यह सबूत कि हम आज भी कल की तरह खेल सकते हैं। कल से बेहतर और आने वाले कल से बेहतर। खेल में बीता हुआ कल मायने नहीं रखता।''