Thursday, July 3, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
नेहा कक्कड़ के जबरदस्ती गले लगा कंटेस्टेंट, फिर किया Kiss
Sunday, October 20, 2019 2:10:19 AM - By न्यूज डेस्क

नेहा कक्कड़
पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल को खूब पसंद किया जा रहा है. देशभर के लोग अपने सपने को पूरा करने के लिए इस शो के मंच पर परफॉर्म कर रहे हैं लेकिन इस हफ्ते शो में कुछ ऐसा होने वाला है जो हर किसी को चौंका देगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक कंटेस्टेंट जज नेहा कक्कड़ को किस करते नजर आ रहा है. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को सोनी टीवी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो में दिख रहा है कि एक कंटेस्टेंट खूब सारे गिफ्ट्स लेकर स्टेज पर पहुंचता है. वो एक-एक करके सारे गिफ्ट्स नेहा का देता है. गिफ्ट्स लेने के बाद नेहा उसे हग करती हैं लेकिन तभी कंटेस्टेंट उनके गाल पर किस कर लेता है. इसके बाद नेहा अपना चेहरा छिपाकर वहां से दूर चली जाती दिखती हैं. इस घटना के बाद वहां पर मौजूद सभी हैरान हो जाते हैं, खैर आगे क्या होता है इसके लिए पूरा एपिसोड देखना पड़ेगा.

कंटेस्टेंट का नेहा को जबरदस्ती पकड़कर किस करने का वीड‍ियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद शो के दूसरे जज विशाल और अनु मलिक का क्या रिएक्शन होता है ये देखने वाली बात होगी. नेहा इस पर क्या एक्शन लेती हैं, ये अभी सामने नहीं आया है.