Saturday, July 12, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
IPL में इस टीम को मिली महिला मसाज थेरेपिस्‍ट
Friday, October 18, 2019 12:50:23 AM - By खेल डेस्क

रायल चैलेंजर्स बेंगलोर
रायल चैलेंजर्स बेंगलोर ने नवनीता गौतम को टीम की खेल मसाज थेरेपिस्ट नियुक्त किया है जो आईपीएल में किसी टीम की पहली महिला सहयोगी स्टाफ बन गई.
आरसीबी की विज्ञप्ति के अनुसार, नवनीता मुख्य फिजियोथेरेपिस्ट इवान स्पीचली और अनुकूलन कोच शंकर बासु के साथ काम करेगी. इसमें कहा गया, वह खिलाड़ियों की व्यक्तिगत शारीरिक फिटनेस से संबंधित मामलों के लिये विशिष्ट तकनीकी सहयोग मुहैया कराने की जिम्मेदारी संभालेंगी.