Wednesday, July 2, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
करवा चौथ पर 'दबंग 3' के पोस्टर में 'रज्जो' लुक में दिखीं सोनाक्षी सिन्हा
Friday, October 18, 2019 12:39:18 AM - By हनुमान प्रसाद चौरसिया

सोनाक्षी सिन्हा
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने करवा चौथ (Karwa Chauth) के मौके पर 'दबंग 3' (Dabangg 3) का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें वह 'रज्जो' के लुक में नजर आ रहीं हैं. तस्वीर में सोनाक्षी खूबसूरत साड़ी पहने नजर आ रही हैं. उनके हाथ में छलनी है जिससे वह चांद को देख रही हैं.

गौरतलब है कि सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान की फिल्म 'दबंग' से बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म में उनके किरदार 'रज्जो' को बहुत पसंद किया गया था. 'दबंग' के बाद 'दबंग 2' आयी और अब आगामी दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर फिल्म का तीसरा भाग, यानी 'दबंग 3' में नजर आयेंगी.

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, रज्जो पांडे यानी की मिसेस चुलबुल पांडे की ओर से आप सभी पतिव्रता और दबंग पत्नियों को हैपी करवा चौथ. इस फोटो को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है. इस पोस्ट से ऐसा मालूम होता है कि फिल्म में करवाचौथ का सीन रखा गया है, जिसमें रज्जो पति चुलबुल पांडे के लिए करवाचौथ का व्रत रखेंगी.