Saturday, July 12, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
राजीव रुईया की 'अलर्ट'में काजल अग्रवाल के साथ होंगे अर्जुन रामपाल !
Sunday, October 6, 2019 1:42:20 AM - By फ़िल्म डेस्क

काजल अग्रवाल
काजल अग्रवाल और अर्जुन रामपाल जल्द ही ‘माय फ्रेंड गणेशा’ फेम राइटर डायरेक्टर राजीव एस. रुइया की अगली फिल्म में नजर आ सकते हैं। ‘उरी’ और ‘राजी’ जैसे जोनर की इस फिल्म के लिए राजीव ने दोनों को अप्रोच किया है। दोनों ने अब तक ऑन पेपर कांट्रेक्ट साइन नहीं किया, लेकिन फिल्म में उन्हें फाइनल माना जा रहा है। देशभक्ति पर बेस्ड इस फिल्म की कहानी एक मुस्लिम लड़की पर बेस्ड होगी, जिसे जासूसी के आरोप में फंसाया जाता है। फिल्म में काजल इनायत बेग के किरदार में नजर आ सकती हैं। फिल्म में दिखाया जाएगा कि आजकल के युवाओं को कैसे बिगाड़ा जाता है और फिर गलत ट्रैक पर जाने के बाद वे कैसे सही ट्रैक पर वापस आते हैं। इसके अलावा राजीव ‘साजन चले ससुराल’ का पार्ट-2 'घूंघट' 'लव यू शंकर' भी बना रहे हैं।