Monday, July 7, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
उर्वशी रौतेला ने डांस करते-करते उतार दिया टॉप
Friday, October 4, 2019 9:31:48 PM - By फ़िल्म डेस्क

उर्वशी रौतेला
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) कभी ड्रेसिंग स्टाइल के वजह से तो कभी अपनी डांसिग स्टाइल की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. एक बार फिर वो अपनी डांस स्टाइल की वजह से चर्चा में बनी हुई है. दरअसल, उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये वीडियो उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में वो बेहतरीन डांस कर रही है. डांस करते करते उर्वशी रौतेला अपनी टी-शर्ट उतार देती है. इस वीडियो में उर्वशी ने अपने सुपरहिट सॉन्ग 'बिजली की तार' (Bijli Ki Taar) पर डांस कर रही हैं.

बता दें कि अपने सेक्सी और किलर लुक्स की वजह से फैन्स दिलों पर राज करने वाली उर्वशी रौतेला की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इन दिनों वो डायरेक्टर अनीस बज्मी की फिल्म पागलपंती कर रही हैं. इस फिल्म में इलियाना डिक्रूज और जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं. वहीं उनके अलावा अनिल कपूर, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरते नजर आएंगी. अनीस बज्मी निर्देशित फिल्म पागलपंती नवंबर 2019 को रिलीज होगी.

https://Class='iframenews'www.instagram.com/p/B2_Fa28gFFR/?utm_source=ig_web_copy_link