Friday, July 4, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
पैसे की कमी की वजह से कमर्शियल फ्लाइट से अमेरिका जा रहे थे इमरान, सऊदी क्राउन प्रिंस दिया अपना जेट
Monday, September 23, 2019 1:54:54 PM - By IANS

इमरान खान
सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अमेरिका की यात्रा के लिए अपना निजी जेट दिया, जिसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा के बाद अमेरिका के लिए रवाना हुए। द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी क्राउन प्रिंस ने शनिवार को अमेरिका के लिए वाणिज्यिक उड़ान लेने से इमरान खान को रोक दिया और अपने निजी जेट से उड़ान भरने को कहा, क्योंकि वह अपने अतिथि को वाणिज्यिक विमान में यात्रा नहीं करने दे सकते थे।

विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, वित्त सलाहकार अब्दुल हफीज शेख, स्पेशल असिस्टेंट ऑफ ओवरसीज पाकिस्तानी जुल्फिकार अब्बास बुखारी भी प्रधानमंत्री के साथ थे।

सऊदी अरब के दो दिवसीय यात्रा के दौरान इमरान खान ने सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुलाअजीज, क्राउन प्रिंस और अन्य नेताओं के साथ बैठकें कीं।

इमरान खान शनिवार को न्यूयॉर्क पहुंचे, जहां वह 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 74वें सत्र को संबोधित करेंगे, जो जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के दृष्टिकोण व उसकी स्थिति पर केंद्रित होगा। इमरान खान सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे।