Sunday, July 6, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
जल्द 10 की जगह 11 अंक का होगा मोबाइल नंबर
Sunday, September 22, 2019 1:00:49 AM - By न्यूज डेस्क

सांकेतिक चित्र
जल्द ही आपको 10 की जगह 11 अंकों का मोबाइल नंबर मिला करेगा. इसकी तैयारी शुरू हो गई है. दूरसंचार नियामक ट्राई ने देश में मोबाइल फोन नंबर को वर्तमान में 10 की जगह 11 अंक का किए जाने के बारे में लोगों के सुझाव आमंत्रित किए हैं.
बढ़ती आबादी के साथ दूरसंचार कनेक्शन की मांग से निपटने की जरूरतों को देखते हुए यह विकल्प अपनाए जाने का सुझाव है. भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने इस बारे में एक परिचर्चा पत्र जारी किया है. इसका शीर्षक है 'एकीकृत अंक योजना का विकास.'
सुझाव देने की अंतिम तारीख 21 अक्टूबर है. इसके जवाब में टिप्पणी करने की डेडलाइन 4 नवंबर रखी गई है.
यह योजना मोबाइल और स्थिर दोनों प्रकार की लाइनों के लिए है. परिचर्चा पत्र में कहा गया है कि यदि यह मान कर चलें कि भारत में 2050 तक वायरलेस फोन गहनता 200 फीसदी हो (यानी हर व्यक्ति के पास औसतन दो मोबाइल कनेक्शन हों) तो इस देश में सक्रिय मोबाइल फोन की संख्या 3.28 अरब तक पहुंच जाएगी.
इस समय देश में 1.2 अरब फोन कनेक्शन हैं. विनियामक का अनुमान है कि अंकों का यदि 70 फीसदी उपयोग मान कर चलें तो उस समय तक देश में मोबाइल फोन के लिए 4.68 अरब नंबर की जरूरत होगी.
सरकार ने मशीनों के बीच पारस्परिक इंटरनेट संपर्क/ इंटरनेट ऑफ द थिंग्स के लिए 13 अंकों वाली नंबर सीरीज पहले ही शुरू कर चुकी है.