Saturday, April 27, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
टीवी चैनल पर लगा ढाई लाख का जुर्माना
Saturday, September 21, 2019 11:50:24 AM - By न्यूज डेस्क

सांकेतिक चित्र
ब्रॉडकास्टिंग कंटेंट कंप्लेंट्स काउंसिल’ (BCCC) ने ‘सन टीवी’ चैनल पर ढाई लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। चैनल पर यह जुर्माना इसके एपिसोड ‘कल्याण विदु’ (Kalyana Veedu) में अश्लील व आपत्तिजनक कंटेंट दिखाने पर लगाया गया है। इसके साथ ही ‘बीसीसीसी’ ने चैनल को एक हफ्ते तक रोजाना इस एपिसोड का प्रसारण करने से पूर्व तीस सेकेंड का माफीनामा प्रसारित करने का आदेश भी दिया है।

बता दें कि यह सीरियल सन टीवी पर सोमवार से शनिवार तक शाम साढ़े सात बजे के प्राइम टाइम स्लॉट में प्रसारित होता है। आरोप है कि 14 और 15 मई को इस शो में दिखाया गया कि एक महिला अपनी बहन के साथ गैंगरेप कराने के लिए चार आदमियों को बुलाती है। बाद के एपिसोड में हिंसक बदला दिखाया जाता है।

इस मामले में कई दर्शकों की शिकायत मिलने के बाद बीसीसीसी ने 27 जून को सन टीवी को नोटिस भेजा था। मामले में 23 अगस्त को सुनवाई हुई। बाद में इन एपिसोड का रिव्यू करने के बाद बीसीसीसी ने माना कि इन एपिसोड्स के प्रसारण में तमाम नियमों का उल्लंघन किया गया है और इसके बाद चैनल पर ढाई लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया।

अपने आदेश में बीसीसीसी ने यह भी कहा है कि 23 सितंबर से 28 सितंबर 2019 तक इस एपिसोड को प्रसारित करने से पहले चैनल को माफीनामा भी प्रसारित करना पड़ेगा। चैनल को माफीनामे की ऑरिजिनल क्लिप के साथ इस आदेश की अनुपालना संबंधी रिपोर्ट बीसीसीसी के सचिवालय में सात अक्टूबर अथवा उससे पहले जमा करनी होगी।