Thursday, July 10, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
महाराष्ट्र पुलिस ने प्रियंका चोपड़ा को दी ऐसी वॉर्निंग?
Wednesday, September 11, 2019 6:59:47 PM - By फ़िल्म डेस्क

प्रियंका चोपडा
सोनाली बोस की फिल्म द स्काई इज पिंक का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. मूवी में प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर और जायरा वसीम अहम रोल में हैं. फिल्म में जायरा वसीम (आयशा) को एक गंभीर बीमारी है.

सोनाली बोस की फिल्म द स्काई इज पिंक का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. मूवी में प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर और जायरा वसीम अहम रोल में हैं. फिल्म में जायरा वसीम (आयशा) को एक गंभीर बीमारी है.

ट्रेलर के कई डायलॉग्स चर्चा में हैं. महाराष्ट्र पुलिस ने भी चेतावनी देते हुए लोगों तक एक मैसेज पहुंचाया है. महाराष्ट्र पुलिस ने ट्वीट किया- IPC सेक्शन 393 के तहत 7 साल की सजा होती है. #ColoursOfLaw #TheSkyIsPink @priyankachopra @FarOutAkhtar. साथ ही उन्होंने जो फोटो शेयर की है उसमें प्रियंका कह रही हैं कि एक बार आयशा ठीक हो जाए, फिर साथ में बैंक लूटेंगे.

प्रियंका चोपड़ा ने भी महाराष्ट्र पुलिस के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा- OOPS. रंगे हाथ पकड़ी गईं. अब प्लान B एक्टिव करना पड़ेगा. इसी के साथ उन्होंने see-no-evil monkey इमोजी शेयर की हैं.

बता दें कि ट्रेलर के लास्ट में मजाक करते हुए प्रियंका कहती हैं- आयशा ठीक हो जाएगी तो बैंक लूटेंगे. प्रियंका फिल्म में अदिति चौधरी और फरहान अख्तर निरेन चौधरी के रोल में दिखेंगे. दोनों पति-पत्नी बने हैं, जायरा उनकी बेटी के रोल में नजर आएंगी. द स्काई इज पिंक 25 देशों में रिलीज होगी.