Thursday, April 18, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) मल्टी टैलेंटेड स्टार : पंकज रैना .... 2) राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश, खरगे की तरफ से मिले निमंत्रण को स्वीकारा.... 3) 8 फरवरी को मतदान के दिन इंटरनेट सेवा निलंबित कर सकती है पाक सरकार.... 4) तरुण छाबड़ा को नोकिया इंडिया का नया प्रमुख नियुक्त किया गया.... 5) बिल गेट्स को पछाड़ जुकरबर्ग बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान.... 6) नकदी संकट के बीच बायजू ने फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के साथ सस्पेंड की डील.... 7) विवादों में फंसी फाइटर, विंग कमांडर ने भेजा नोटिस....
राजस्थान के ट्रक मालिक ने भरा अब तक का सबसे बड़ा चालान, चुकाया 1,41,700 रुपये का जुर्माना
Tuesday, September 10, 2019 10:35:32 PM - By न्यूज डेस्क

चालान की रसीद
एक ट्रक मालिक ने अब तक का सबसे बड़ा चालान भरा है। इस चालान की रकम इतनी है कि आपको हैरान कर सकती है। दरअसल राजस्थान के एक ट्रक मालिक ने 1,41,700 रुपये की चालान राशि का भुगतान किया। यह चालान नौ सितंबर को रोहिणी कोर्ट में जमा किया गया है। ट्रक का चालान ओवरलोडिंग के चलते पांच सितंबर को हुआ था।
देश में 1 सितंबर 2019 से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू किया गया है. इस एक्ट के तहत देश में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जा रहा है। इससे पहले दिल्ली के मोटर वीइकल ऐक्ट 2019 के तहत एक ट्रक का 1.16 लाख रुपये का चालान हुआ था।
वहीं उड़ीसा में भी ऐसा मामला सामने आया था, जिसमें ओडिशा में एक ट्रक ड्राइवर पर 86,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया था। संभलपुर रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) ने ट्रक ड्राइवर अशोक जाधव पर 86,500 रुपये का जुर्माना लगाया था।