Saturday, July 12, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
चप्पल और सैंडल पहनकर न चलाएं मोटर बाइक- पहली बार लगेगा जुर्माना, दूसरी बार होगी जेल
Friday, September 6, 2019 8:31:25 PM - By न्यूज़ डेस्क

ट्रैफिक नियम के मुताबिक चप्पल या सैंडल पहनकर बाइक चलाने पर भी चालान का प्रावधान है।
ट्रैफिक विभाग के एक पुराने नियम को लेकर चर्चा छिड़ गई है। देश में नए मोटर वीइकल ऐक्ट के लागू होने के बाद से लोगों में अब यह अटकलें भी लगनी शुरू हो गई हैं कि क्‍या चप्‍पल या सैंडल पहनकर बाइक चलाने पर भी जुर्माना लगेगा?  नियमों के मुताबिक जुर्माना लगेगा या नहीं इसे  आशंका व्यक्त की जा रही है। बता दें कि नियमों के मुताबिक हवाई चप्पल पहनकर गियर वाला दोपहिया वाहन चलाना यातायात नियमों के खिलाफ है। पहली बार नियमों का उल्लंघन करने पर एक हजार जुर्माना भरना पड़ेगा जबकि दूसरी बार पकड़े जाने पर पंद्रह दिन के लिए जेल 
 भेज दिया जाएगा। यातायात विभाग के अनुसार चप्पल और सैंडल पहनकर मोटरसाइकल चलने पर हादसा हो सकता है। चप्पल पहनकर बाइक चलाते हुए पकड़े जाने पर 1000 रुपये जुर्माना देना पड़ सकता है। वहीं दोबारा यही गलती की और पकड़े गए तो कम से कम 15 दिन जेल जाना पड़ सकता है।
यातायात विभाग के नियमों के अनुसार चप्‍पल या सैंडल पहनकर दोपहिया वाहन चलाने पर जुर्माने का नियम काफी पुराना है लेकिन अब तक सख्‍ती से लागू नहीं होता था। ट्रैफिक नियमों को लेकर सख्ती के कारण अब चप्पल या सैंडल पहनकर दोपहिया वाहन चलाने वालों का जुर्माना काटा जाना शुरू कर दिया गया है। खासकर उत्तरप्रदेश में इसे  शुरू कर दिया गया है। ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना बढ़ाए जाने को लेकर सरकार पर विपक्ष हमलावार हो रहा है।