Saturday, July 12, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
ब्रेकिंग न्यूज़: मुंबई की एक इमारत में लगी भीषण आग, दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर
Friday, September 6, 2019 1:08:57 AM - By न्यूज डेस्क

घटना स्थल
मुंबई के कोलाबा में एक इमारत में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. वहीं दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर मौजूद है और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.
मुंबई के कोलाबा में एक इमारत में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. वहीं दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर मौजूद है और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.

बिल्डिंग में गुरुवार देर रात करीब 11 बजे बिल्डिंग में आग लगी. मिली जानकारी के मुताबिक आग एसी में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी.

आग मोनिका बिल्डिंग में लगी है, यह बिल्डिंग कोलाबा के एलिगेंट बिल्डिंग से काफी करीब है. आग लगने के बाद लोगों को इमारत से बाहर निकाला जा रहा है. अभी तक किसी भी शख्स के फंसे होने की सामने नहीं आई है.

घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन के लोगों के साथ दमकल विभाग की कई गाड़ियां भी पहुंची है. लगातार बचाव अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर एंबुलेंस सेवाएं भी बुलाई गई हैं. बचाव कार्य जारी है. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.