Saturday, July 12, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
जहां पाकिस्तान चाहे, वहां लड़ने को तैयार- शीर्ष राजनयिक सैयद अकबरुद्दीन का चैलेंज
Wednesday, August 21, 2019 1:25:22 PM - By न्यूज़ डेस्क

सैयद अकबरुद्दीन
केंद्र सरकार द्वारा जम्मू एवं कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के खिलाफ पाकिस्तान ने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में जाने की घोषणा की है। पाकिस्तान की घोषणा के कुछ ही घंटे बाद भारत के शीर्ष राजनयिक सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि भारत पाकिस्तान से उसकी मर्ज़ी के किसी भी मैदान में मुकाबला करने के लिए तैयार है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि, "प्रत्येक देश को उसके पास उपलब्ध प्रत्येक रास्ता अपनाने का अख्तियार है। हमारी सोच भी अलग-अलग है। अगर वे हमसे अलग-अलग अखाड़ों में निपटना चाहते हैं, तो हम उसी अखाड़े में जवाब देंगे। यह उनकी पसंद का अखाड़ा है। उन्होंने एक बार कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे।"
बता दें, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के फैसले के खिलाफ पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय कोर्ट (ICJ) में अपील करने का फैसला किया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी ने एक पाकिस्तानी चैनल से कहा कि हमनें कश्मीर के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में ले जाने का फैसला किया है। हमनें यह फैसला सभी कानूनी पक्षों को ध्यान में रखते हुए किया है। भारत द्वारा कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर पाकिस्तान पिछले सप्ताह ही यूएनएससी गया था। काउंसिल के सदस्यों ने भारत के पक्ष का समर्थन करते हुए कहा था कि यह द्विपक्षीय मसला है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी जम्मू एवं कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द करने के भारत के फैसले पर चीनी नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श करने के लिए चीन गए थे। न्यूज इंटरनेशनल के मुताबिक तब कुरैशी ने कहा था कि भारत अपने असंवैधानिक तौर-तरीकों से क्षेत्रीय शांति को बाधित करने पर आमादा है।'

पाकिस्तान की इन्हीं हरकतों के जवाब में सैयद अकबरुद्दीन ने पाकिस्तान को हर मोर्चे पर जवाब देने वाली बात कही है। भारत की यह कूटनीति विश्व के कई देशों में सराही जा रही है।