Thursday, April 25, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
IND v WI : रिषभ पंत का टीम इंडिया से बाहर होना
Tuesday, August 20, 2019 1:48:47 AM - By खेल डेस्क

ऋषभ पंत
अजिंक्य रहाणे (54) और हनुमा विहारी (64) ने अर्धशतकीय पारियों से भारत ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच के आखिरी दिन सोमवार को लंच तक दूसरी पारी में पांच विकेट पर 174 रन बना लिए। भारतीय टीम की कुल बढ़त 279 रन की हो गई है और उसके 5 विकेट बाकी हैं। लंबे समय से लय पाने की कोशिश कर रहे रहाणे ने 162 गेंद में 54 रन बनाए। वह इस मैच में कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं। भारत ने दिन की शुरूआत एक विकेट पर 84 रन से की। विहारी ने 48 और रहाणे 20 रन से आगे खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को अकिम फ्रेजर (39 रन पर दो विकेट) ने विहारी को पगबाधा करके तोड़ा।

विहारी ने 125 गेंद की पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया। रहाणे ने इसके बाद ऋषभ पंत (19) के साथ तीसरे विकेट के लिए 29 रन की साझेदारी की। पंत के रन आउट के बाद क्रीजज पर आये रविन्द्र जड़ेजा (नौ रन) कुछ खास नहीं कर सके। लंच से पहले रहाणे भी फ्रेजर की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद विद्धिमान साहा और आर अश्विन क्रीज पर बने हुए थे।