Friday, April 19, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) मल्टी टैलेंटेड स्टार : पंकज रैना .... 2) राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश, खरगे की तरफ से मिले निमंत्रण को स्वीकारा.... 3) 8 फरवरी को मतदान के दिन इंटरनेट सेवा निलंबित कर सकती है पाक सरकार.... 4) तरुण छाबड़ा को नोकिया इंडिया का नया प्रमुख नियुक्त किया गया.... 5) बिल गेट्स को पछाड़ जुकरबर्ग बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान.... 6) नकदी संकट के बीच बायजू ने फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के साथ सस्पेंड की डील.... 7) विवादों में फंसी फाइटर, विंग कमांडर ने भेजा नोटिस....
JIO को कड़ी टक्कर देने को तैयार BSNL- कई प्लान्स पर दे रहा है कैशबैक ऑफर
Monday, March 11, 2019 1:40:16 PM - By एजेंसी

जियो को पीछे छोड़ने के लिए बीएसएनएल हो रहा तैयार
नई दिल्ली: पब्लिक सेक्टर की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) भी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों Jio, Airtel, Vodafone की तरह कैशबैक ऑफर दे रहा है। पिछले 3 साल से दूरसंचार कंपनियां अपने यूजर्स को कम दरों में डाटा और कॉलिंग ऑफर कर रही हैं। इन कंपनियों ने इसके अलावा अपने प्रीपेड और ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ कैशबैक ऑफर्स भी देने शुरू किए हैं। कंपनियां अपना यूजरबेस बचाने के लिए हर महीने कोई न कोई नया प्लान बाजार में उतार रही है या फिर हर प्लान रिवाइज किया है।

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने दिसंबर में अपने नए और पुराने लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड एवं ब्रॉडबैंड वाई-फाई सब्सक्राइबर्स के लिए एक कैशबैक ऑफर शुरू किया था। इस कैशबैक ऑफर की वैलिडिटी 21 दिसंबर तक ही थी। इस ऑफर को अब 31 मार्च तर बढ़ा दिया गया है।

दिसंबर के महीने में सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने नए और पुराने लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड और ब्रॉडबैंड Wi-Fi सब्सक्राइबर्स के लिए नया कैशबैक ऑफर पेश किया था. ये कैशबैक ऑफर 21 दिसंबर को ही खत्म हो जाना था. लेकिन अब डेडलाइन को बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दिया गया है। इस कैशबैक ऑफर में जो भी अमाउंट मिलेगा वह ग्राहकों के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इस अमाउंट का इस्तेमाल यूजर्स अगले रिचार्ज के लिए कर सकते हैं।