Thursday, July 10, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
JIO को कड़ी टक्कर देने को तैयार BSNL- कई प्लान्स पर दे रहा है कैशबैक ऑफर
Monday, March 11, 2019 1:40:16 PM - By एजेंसी

जियो को पीछे छोड़ने के लिए बीएसएनएल हो रहा तैयार
नई दिल्ली: पब्लिक सेक्टर की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) भी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों Jio, Airtel, Vodafone की तरह कैशबैक ऑफर दे रहा है। पिछले 3 साल से दूरसंचार कंपनियां अपने यूजर्स को कम दरों में डाटा और कॉलिंग ऑफर कर रही हैं। इन कंपनियों ने इसके अलावा अपने प्रीपेड और ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ कैशबैक ऑफर्स भी देने शुरू किए हैं। कंपनियां अपना यूजरबेस बचाने के लिए हर महीने कोई न कोई नया प्लान बाजार में उतार रही है या फिर हर प्लान रिवाइज किया है।

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने दिसंबर में अपने नए और पुराने लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड एवं ब्रॉडबैंड वाई-फाई सब्सक्राइबर्स के लिए एक कैशबैक ऑफर शुरू किया था। इस कैशबैक ऑफर की वैलिडिटी 21 दिसंबर तक ही थी। इस ऑफर को अब 31 मार्च तर बढ़ा दिया गया है।

दिसंबर के महीने में सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने नए और पुराने लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड और ब्रॉडबैंड Wi-Fi सब्सक्राइबर्स के लिए नया कैशबैक ऑफर पेश किया था. ये कैशबैक ऑफर 21 दिसंबर को ही खत्म हो जाना था. लेकिन अब डेडलाइन को बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दिया गया है। इस कैशबैक ऑफर में जो भी अमाउंट मिलेगा वह ग्राहकों के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इस अमाउंट का इस्तेमाल यूजर्स अगले रिचार्ज के लिए कर सकते हैं।