Friday, April 26, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
पड़ोसी देशों की हरकतों पर सख़्त हुए राजनाथ और सीतारमण
Friday, September 15, 2017 1:01:30 PM - By एजेंसी

फ़ाइल फोटो
पाकिस्तान ने एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया है। शुक्रवार को हुए जम्मू के अरनिया सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया। जवान के शहीद होने से नाराज़ गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीएसएफ का जवान शहीद हुआ है, उसको लेकर हमें बड़ा दुख है। लेकिन अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जिस तरीके से पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन किया गया है, उसका BSF मुंहतोड़ जवाब इस समय दे रही है. उन्होंने आगे कहा कि आतंकवाद पर हम जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं और उसी अभियान पर काम चल रहा है. गृह मंत्री ने यह भी कहा कि बीएसएफ ने जिस तरीके का जवाब दिया है, उससे पाकिस्तान की तरफ भी नुकसान हुआ है और वहां के रेंजर्स मारे गए हैं.

बता दें कि जिस तरीके से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर इस बीच खुफिया रिपोर्ट ये बता रही थी कि पाकिस्तान की सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई LOC की बजाए अंतर्राष्ट्रीय सीमा से आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश कर सकती है. सूत्र बताते हैं कि पाकिस्तान इस तरीके की हरकत करके अंतर्राष्ट्रीय सीमा के उस पार मौजूद लॉन्चिंग पैड से आतंकियों की घुसपैठ करने की फिराक में है.

इस बीच पाकिस्तान और चीन के साथ सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी अहम बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सीमा से संबंधित मुद्दों को व्यापक तरीके से संभाला जा रहा है. हालांकि, यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि इससे देश को नुकसान न हो. सीतारमण ने यह भी कहा, 'हम जंग के रास्ते पर नहीं जा रहे, लेकिन मैं यह कहना चाहूंगी कि हमारी सेनाएं किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार हैं.'