Friday, April 26, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
14 लोगों के हत्यारे हसनैन पर था 68 लाख का कर्जा, प्रेम संबंध भी सामने आया
Saturday, March 5, 2016 7:14:27 PM - By एजेंसी

सामूहिक हत्याकांड की जांच अभी भी अंधेरे में
अपने ही परिवार के 14 लोगों की हत्या करने वाले सीए हसनैन के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। हसनैन पर करीब 67 लाख रुपए का कर्ज था। अपने ही परिवार के 14 लोगों की हत्या करने वाले सीए हसनैन के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। हसनैन पर करीब 67 लाख रुपए का कर्ज था। ये पैसे उसने अपने सभी संबंधियों से लिए थे। ठाणे पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, हसनैन ने अलग अलग मौकों पर कारोबार करने के बहाने अपने करीबी रिश्तेदारों से करीब 67 लाख रूपये का कर्ज लिया था। उन्होंने बताया कि हसनैन शेयर के कारोबार से भी जु़डा था और पुलिस यह पता लगा रही है कि क्या उसे शेयर कारोबार में गहरा नुकसान हुआ था।


बताया जाता है कि हसनैन ने तीन कंपनियों में सोना गिरवा रखकर कर्ज लिया था। इसके साथ ही उसने अपने नाना से दस लाख, अपनी दो मौसियों से 35 लाख और अपने बहनोई से 7 लाख रुपए उधार लिए थे। ऐसे में हसनैन पर करीब 68 लाख रुपए का कर्जा था। हालांकि पुलिस का कहना है कि किसी ने भी हसनैन पर पैसे चुकाने का दबाव नहीं डाला था। ऐसे में कर्ज को भी आत्महत्या की ठोस वजह नहीं माना जा रहा है।सूत्रों के मुताबिक़ कर्ज से परेशान होकर उसने अपने परिवार को मौत के घाट उतारने की साजिश रची और फिर खुद ने भी खुदकुशी कर ली।


यह भी खुलासा हुआ है कि हसनैन के शादी से पहले प्रेम संबंध भी थे। पुलिस को यह भी पता चला है कि हसनैन ने वारदात से कुछ माह पहले समीपवर्ती माजावाडा इलाके में किराये पर एक कमरा लिया था लेकिन अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि उसने कमरा क्यों किराये पर लिया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि फॉरेन्सिक रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है ताकि मामले में कई ब्यौरों की पुष्टि की जा सके। इस सप्ताह के शुरू में उसके मकान की तलाशी के दौरान कुछ दवाएं बरामद हुई थीं जो मनोवैज्ञानिक लक्षणों या बीमारी का संकेत देती थीं। पुलिस का कहना है कि इन दवाओं से हसनैन की नरसंहार से पहले की मानसिकता का पता चल सकता है। संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे ने बताया कि फिलहाल पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है। मामले की छानबीन जारी है।