Wednesday, April 24, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
अपर्याप्त संख्याबल के कारण सहार पुलिस स्टेशन में लगभग 1870 प्रवासी मजदूरों के आवेदन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं- विधायक पराग अलवनी
Saturday, May 16, 2020 - 7:46:36 PM - By न्यूज़ डेस्क

पराग अलवनी ने पुलिस आयुक्त को लिखा पत्र
भाजपा विधायक पराग अलवनी ने पुलिस आयुक्त और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को लिखे शिकायती पत्र में बताया है कि गांव जाने के लिए लगभग 1870 प्रवासी मजदूरों के आवेदनों को अपर्याप्त संख्याबल का कारण बताकर अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इसके पीछे का कारण सहार पुलिस स्टेशन के 32 पुलिसकर्मियों को कोरोनाग्रस्त होना बताया जा रहा है।

पराग अलवानी ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों ने सरकार द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार 3 मई से सहार पुलिस स्टेशन में आवेदन जमा करना शुरू कर दिया था और अब तक लगभग 2000 आवेदन जमा किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से केवल 130 आवेदन ज़ोन 8 के उपायुक्त द्वारा मंजूर किए गए हैं।

पराग अलवानी ने सहार पुलिस स्टेशन की स्थिति के विषय में 13 मई को लिखे एक पत्र में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचित करते हुए मांग की थी कि पुलिस बल बढ़ाया जाए। पराग अलवानी के अनुसार इस विषय में अब तक कोई प्रगति नहीं हुई है। पुलिस विभाग से संबंधित कार्य लंबित पड़े हैं और इस वजह से श्रमिकों के साथ अन्याय हो रहा है। पराग अलवानी ने इसे सरकार की नीति के साथ असंगत व्यवहार बताया है।

पराग अलवानी ने मांग की है कि प्रवासी श्रमिकों को गांव जाने के लिए उनके आवेदन पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए और अधिक पुलिस बल उपलब्ध कराया जाना चाहिए ताकि भविष्य में अन्य कार्यों में बाधा न आने पाए।