Friday, April 26, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
झारखंड में नक्सलियों से मुठभेड़ में एसटीएफ के दो जवान शहीद
Friday, October 4, 2019 - 1:34:32 PM - By न्यूज डेस्क

घटना स्थल
झारखंड में नक्सलियों के साथ मुठभेड़में दो जवान शहीद हो गये हैं. शुक्रवार सुबह चार बजे राजधानी रांची से सटे बुंडू के दशम फॉल के जंगलों में सुबह चार बजे एसटीएफ के जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गयी. इसमें एक जवान की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी, जबकि दूसरे जवान ने रांची के मेडिका अस्पताल में दम तोड़ दिया. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जवानों की शहादत को सलाम किया है और कहा है कि नक्सली अपने अस्तित्व की आखिरी लड़ाई लड़ रहे हैं. उनके साथ कोई नरमी नहीं बरती जायेगी. मुठभेड़ के बाद से दशम फॉल थाना की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है.
मृतक जवान झारखंड जगुआर में कार्यरत थे. बताया जाता है कि अखिलेश राम को तीन गोलियां लगी थी. जवानों की शहादत के बाद सुरक्षा बलों ने दशम और इसके आसपास के क्षेत्रों में सघन अभियान छेड़ रखा है.
उल्लेखनीय है कि पुलिस को खूंटी जिला की सीमा से सटे डाकापीढ़ी जंगल और उसके आसपास के इलाकों में नक्सली मूवमेंट की सूचना मिली थी. ग्रामीणों की सूचना पर सुरक्षा बलों के जवानों को नक्सलियों के खिलाफ अभियान के लिए उस क्षेत्र में भेजा गया था. सुबह चार से पांच बजे के बीच नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ हो गयी, जिसमें जगुआर के दो जवान शहीद हो गये.

राजधानी रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) में शहीद जवानों का पोस्टमार्टम कराया गया. यहां से जवानों के पार्थिव देह को झारखंड जगुआर मुख्यालय रवाना कर दिया गया है. वहां श्रद्धांजलि देने के बाद जवानों के पार्थिव देह को उनके पैतृक गांव भेज दिया जायेगा.