Friday, April 26, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
अजमेर में ट्रक-बस की भीषण टक्कर में 8 लोगों की दर्दनाक मौत, 20 से ज्यादा घायल
Sunday, September 22, 2019 - 11:28:32 PM - By न्यूज डेस्क

घटना स्थल
एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने हादसे में 8 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। हादसे को देखते हुए अजमेर के जेएलएन अस्पताल में स्टाफ को अलर्ट पर रखा गया है। इसके साथ ही आपातकालीन यूनिट में घायलों को अटेंड करने के लिए सभी चिकित्सक अस्पताल में मौजूद हैं।

राजस्थान के अजमेर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। निजी यात्री बस और ट्रक की टक्कर में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। खबरों के मुताबिक, यह बस जयपुर से राजकोट जा रही थी। इसी दौरान अजमेर के मांगलियावास थाना इलाके में खड़े ट्रक से बस टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक साइड से बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया। घायलों को अजमेर और ब्यावर के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर है।
एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने हादसे में 8 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। हादसे को देखते हुए अजमेर के जेएलएन अस्पताल में स्टाफ को अलर्ट पर रखा गया है। इसके साथ ही आपातकालीन यूनिट में घायलों को अटेंड करने के लिए सभी चिकित्सक अस्पताल में मौजूद हैं। मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस उनके पास उपलब्ध कागजात के आधार पर उनकी शिनाख्त करने की कोशिश रही है।