बारिश का कहर
5 अगस्त को मुम्बई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका है और IMD की बर्निंग को ध्यान में रखते हुए CMO महाराष्ट्र ने कल मुम्बई, MMR,पालघर,ठाणे, और रायगढ़ जनपद में सभी स्कूल एयर कालेज बन्द रखने का घोषणा किया, और जनता से निवेदन किया है कि वो संभव हो तो घरों से ना निकले।
MMR के आस पास के सरकारी कर्मचारियों को आफिस पहुँचने में अगर विलंब होता है इसके लिए उन्हें छूट दी गयी है
मौसम विभाग के अनुसार मुंबई में सात अगस्त तक समान्य से तेज बारिश का अनुमान है.विभाग ने चेतावनी दी कि अगले 24 घंटे में ऊपरी पश्चिमी तट क्षेत्र में और भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने लोगों से कहा कि रविवार को समुद्र में बड़ा ज्वार भाटा आने के बीच भारी बारिश का अनुमान अच्छा संयोग नहीं है.