‘एक शाम काकोरी के शहीदों के नाम’
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी शहीद अशफ़ाक़ुल्लाह खान, पंडित रामप्रसाद बिस्मिल, रोशन सिंह और राजेंद्रनाथ लाहिड़ी के ‘बलिदान दिवस’ पर ‘एक शाम काकोरी के शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंधेरी, मरोल स्थित सुन्नी मदीना मस्जिद हॉल में आयोजित शहीद-ए-वतन बिस्मिल अशफ़ाक़ फ़ाउंडेशन (रजि) के इस कार्यक्रम में काकोरी कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।