भव्य समारोह की तस्वीरी झलकियां
'परों को खोल ज़माना उड़ान देखता है,
ज़मीं पर बैठकर क्यों आसमान देखता है….'
ऐसी प्रेरक पंक्तियों के रचयिता मशहूर शायर शकील आज़मी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। इस बार वे चर्चा में आए हैं अपनी शायरी और ग़ज़लों की किताब 'परों को खोल' को लेकर। देवनागरी में लिखी इस पुस्तक का पिछले दिनों भव्य समारोह में फिल्म इंडस्ट्री के शोमैन सुभाष घई जी के हाथों विमोचन किया गया। इस अवसर पर एक भव्य मुशायरे का भी आयोजन किया गया जिसमें शकील आज़मी के अलावा अख़्तर जमाल, पंछी जालौनवी, शकील अहमद शकील, प्रज्ञा विकास, स्वप्निल तिवारी और उमर फ़ारूक़ ने शिरकत की। कार्यक्रम में साहित्यजगत की कई मशहूर शख़्सियत के अलावा बड़ी संख्या में शकील आज़मी के चाहने वाले मौजूद थे।