Thursday, April 25, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
आईपीएल २०२२: राजस्थान को हरा कर गुजरात टाइटंस पहुंची फाइनल में।
Wednesday, May 25, 2022 2:57:15 PM - By पायल शुक्ला

मिलर ने तूफानी पारी खेलकर गुजरात को फाइनल में पहुंचाया।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जानेवाले आईपीएल २०२२ के पहले क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को भारी मात देते हुए सात विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही गुजरात ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर दी। बात दें कि डेब्यू सीजन में रिकार्ड बनाते हुए फाइनल में पहुंचने वाली गुजरात आईपीएल की पहली टीम बन गई है।
राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए २० ओवर में ६ विकेट देकर १८८ रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में रिद्धिमान साहा खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके बाद मैथ्यू वेड और शुभमन गिल के बीच ७२ रनों की साझेदारी हुई। गिल ने २१ गेंदों में ३५ रनों की पारी खेली, वहीं वेड ने ३० गेंदों में ३५ रन बनाए।
गुजरात के लिए डेविड मिलर ने सिर्फ ३८ गेंदों में नाबाद ६८ रनों की मैच विनिंग पारी खेली। गुजरात को जीत के लिए अंतिम ओवर में १६ रन बनाने थे। मिलर ने पहली तीन गेंदों में लगातार तीन छक्के लगाकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। इसके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या ने २७ गेंदों में नाबाद ४० रन बनाए, दोनों के बीच १०६ रनों की साझेदारी हुई। हार्दिक और मिलर ने शानदार पारियां खेलकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। गुजरात की टीम ने राजस्थान के खिलाफ तीन विकेट खोकर १९.३ ओवर में ही १८९ रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया।