Friday, April 26, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
“कोरोना महामारी के बीच केरल में टोमैटो फ्लू ने दी दस्तक”
Thursday, May 12, 2022 4:02:28 PM - By पायल शुक्ला

टोमैटो फ्लू का पहला संक्रमण केरल के कोल्लम जिले में देखने मिला।
कोरोना महामारी के बीच अब एक नई बीमारी ने देश में दस्तक दे दी है, जिसका नाम टोमैटो फ्लू है। टोमैटो फ्लू एक रेयर वायरल बीमारी है। इससे संक्रमित होने पर शरीर पर लाल रंग के चकत्ते पड़ जाते हैं, स्किन में जलन होती है और डिहाइड्रेशन की समस्या आती है इस बीमारी में शरीर पर लाल रंग के छाले जैसे बन जाते हैं, जो टमाटर जैसे दिखते हैं, इसलिए इसका नाम टोमैटो फ्लू पड़ा है। टोमैटो फ्लू का संक्रमण केरल के कोल्लम जिले में देखने मिला। यह संक्रमण जिन बच्चों में फैला हैं उनकी उम्र ५ वर्ष से कम हैं और अब तक ८० बच्चों में इसका संक्रमण मिल चुका है। केरल में बढ़ते टोमैटो फ्लू के मामलों के चलते अब तमिलनाडु और कर्नाटक में भी हाई अलर्ट जारी हो गया है।
टोमैटो फ्लू में चिकनगुनिया जैसे लक्षण दिखते हैं। इससे संक्रमित होने पर तेज बुखार, शरीर में दर्द, जोड़ों में सूजन और थकान होती है। साथ ही पेट में ऐंठन, उल्टी या दस्त की शिकायत भी होती है। इसके साथ ही हाथ और घुटनों के अलावा शरीर के कुछ हिस्सों का रंग भी बदल जाता है। हालांकि, यह संक्रमण कहा से आया, इस बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चला है। स्वास्थ्य अधिकारी की तरफ से टोमैटो फ्लू के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
केरल से आने वाले यात्रियों की निगरानी करने के आदेश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि चूंकि इसस बीमारी के बारे में ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है, इसलिए इसका कोई पुख्ता इलाज नहीं है। फिलहाल संक्रमण से बचने के लिए लोगों से अपील कि गई हैं कि अपने आसपास साफ-सफाई को बनाए रखें। शरीर में पानी की कमी न होने दें। साथ ही समय-समय पर पानी पीते रहें। इसके अलावा अगर कोई भी लक्षण दिखता है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं लोगों को ऐसी हिदायत दी गई है।