Thursday, April 25, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
“डब्ल्यूडब्ल्यूई के रिंग में भारतीय रिंकू सिंह ने रखा कदम”
Tuesday, May 10, 2022 8:58:25 PM - By पायल शुक्ला

उत्तर प्रदेश के रिंकू सिंह का डब्ल्यूडब्ल्यूई में दबदबा
उत्तर प्रदेश के पहलवान रिंकू सिंह ने ४ अप्रैल को डब्ल्यूडब्ल्यूई के रिंग में वीर महान के नाम से कदम रखा। डब्ल्यूडब्ल्यूई की दुनिया में ग्रेट खली के बाद अब १२५ किलो के रिंकू सिंह भारतीय के नाम ने खूब धूम मचा रखी है। जो अपने पहले ही मुकाबले के बाद दुनिया भर में छा गए। रिंकू सिंह लगातार अपने विरोधियों को धूल चटा रहे हैं। उनका एक ताजा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे विरोधियों को मार-मार कर धूल चटाते दिख रहे हैं।
वीडियो में जो सबका ध्यान खींच रहा है वह है उनका लुक और स्टाइल। लंबी सी दाढ़ी, माथे पर त्रिपुंड और लंबे बाल उन्हें अन्य रेसलर से अलग बनाते हैं। रिंकू ने सीने पर बड़े अक्षर में मां लिखवा रखा है तो बाजू पर लिखा राम का नाम सभी का ध्यान खींचता है। भगवा गमछा और काली धोती पहने रिंकू सिंह डब्यूडब्यूई के रिंग में अपने देश की पहचान को लेकर उतरते हैं। उन्हें देखते ही साफ समझ आता है कि वह भगवान शिव के बड़े भक्त हैं वीडियो में उन्हें सभी खिलाड़ियों को पटखनी देते देखा जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के भदोही के ज्ञानपुर तहसील के होलपुर गांव के निवासी ३३ वर्षीय रिंकू सिंह के पिता ट्रक चलाकर परिवार को पालते हैं। सभी चार भाइयों में सबसे छोटे रिंकू का बचपन एक कमरे के घर में गुजरा है। बचपन में रिंकू भाला फेंक (जैवेलिन थ्रोअर) और क्रिकेट खेलते थे। रिंकू ट्रेनिंग के लिए गुरु गोविंद सिंह स्पोट्र्स कालेज, लखनऊ चले गए।