Saturday, April 20, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) मल्टी टैलेंटेड स्टार : पंकज रैना .... 2) राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश, खरगे की तरफ से मिले निमंत्रण को स्वीकारा.... 3) 8 फरवरी को मतदान के दिन इंटरनेट सेवा निलंबित कर सकती है पाक सरकार.... 4) तरुण छाबड़ा को नोकिया इंडिया का नया प्रमुख नियुक्त किया गया.... 5) बिल गेट्स को पछाड़ जुकरबर्ग बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान.... 6) नकदी संकट के बीच बायजू ने फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के साथ सस्पेंड की डील.... 7) विवादों में फंसी फाइटर, विंग कमांडर ने भेजा नोटिस....
“फिर विवादों में फंसे राणा दंपती शर्तों को तोड़ने पर जमानत रद्द करने की मांग”
Monday, May 9, 2022 1:56:17 PM - By पायल शुक्ला

राणा दंपति ने शिवसेना सरकार पर हमला करते हुए कहा हनुमान चालीसा पढ़ने में उनको समस्या नजर आती है।
लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा विवाद के बीच उद्धव ठाकरे के निवासस्थान मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के ऐलान को लेकर राणा दंपति पर राजद्रोह के आरोप लगाकर उनको गिरफ्तार किया गया था, जिसके १३ दिन बाद जमानत पर उनकी रिहाई हुईं थी। लेकिन पुनः एक बार अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। ५० हजार के मुचलके पर रिहा करने के बाद अदालत ने शर्तों के साथ इन राणा दंपतियों को रिहा किया था जिसके अंतर्गत उन पर मीडिया से बात नहीं करने की शर्त राखी गई थी। नवनीत राणा दो दिन मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में रहने के बाद रविवार को वे डिस्चार्ज हुईं तो बाहर निकलने के दौरान उन्होंने फिर से मीडियाकर्मियों से बात की और राज्य सरकार को ललकारा था। इसी को आधार बनाकर आज सरकारी वकील प्रदीप घरात उनकी जमानत को रद्द करने की अर्जी कोर्ट में दायर करनेवाले है।
वही आज राणा दंपती मुंबई से दिल्ली पहुंचने रवाना होने वाले है जहां वह लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला इसके अलवा उनका केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। दिल्ली जाने से पहले मीडिया से बात करते हुए राणा दंपती ने पुनः एक बार सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। रवि राणा ने आरोप लगाया कि राज्य में तरह की समस्याएं हैं परंतु मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का ध्यान उस तरफ नहीं है। उनको हनुमान चालीसा पढ़ने में समस्या नजर आ रही है। आगे उन्होंने कहा कि एक महिला को अपमानित करने में उद्धव सरकार का सबसे बड़ा काम नजर आ रहा है।

वही दूसरी तरफ महाराष्ट्र सरकार के मंत्री अब्दुल सत्तार ने नवनीत राणा के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महाराष्ट्र की पुलिस उसकी जांच करेगी और लीगल एडवाइजर से सलाह ली जाएगी। उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश का उल्लंघन हुआ है और उन्हें दोबारा जेल में जाना चाहिए। मंत्री ने कहा कि, हैरत वाली बात है कि कोर्ट ने बेल देते समय इनके सामने शर्त रखी थी, लेकिन वो शर्त को भंग कर रहे हैं। उनके खिलाफ कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट होना चाहिए।