Thursday, April 25, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
“मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पलटवार हनुमान चालीसा अपने घर में पढिए, दादागिरी किए तो जवाब मिलेगा”
Tuesday, April 26, 2022 1:23:31 AM - By पायल शुक्ला

"सीएम उद्धव ठाकरे द्वारा हनुमान चालीसा विवाद को लेकर लोगों को तीखी नसीहत"
महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रही है। वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने तीखी प्रक्रिया देते हुए साफ तौर से कह दिया यदि हनुमान चालीसा पढ़ना हैं तो अपने घरों में पढिए, यही सही तरीका है, लेकिन दादागिरी किया तो उसे तोड़ना जानते है हम।
सीएम उद्धव ठाकरे ने स्पीकर और हनुमान चालीसा के मुद्दे को नकली हिन्दुत्ववाद का दर्जा दिया। उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही रैली करूंगा और लोगों के सामने इस नकली हिन्दुत्व विचारधारा का पोल खोलूँगा। उद्धव ने कहा कि इन लोगों के पास कोई काम नहीं है, ऐसे लोगों को मैं कोई अहमियत नहीं देता।
बात दें कि निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने शुक्रवार को उद्धव ठाकरे के मातोश्री घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया। जिसके बाद लगातार विवाद बढ़ता ही गया और इसके विरोध में शिवसेना के समर्थक भी राणा दंपति के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इसके साथ ही शिवसैनिकों ने इन राणा दंपतियों पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचने का आरोप लगाया। इस मामले में अमरावती सांसद नवनीत राणा और रवि राणा दोनों को गिरफ्तार किया गया। सांसद नवनीत राणा को बाम्बे हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली बल्कि हाईकोर्ट ने फटकार लगाते हुए उनके एफआईआर दर्ज करने की याचिका को भी खारिज कर दिया। वहीं नवनीत राणा के वकील ने सुप्रीम कोर्ट की और रुख करने की बात कही है।