Thursday, April 25, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
“रसेल ने अर्धशतक जड़ पंजाब के खिलाफ कोलकाता को दूसरी जीत दिलाई” / पायल शुक्ला
Saturday, April 2, 2022 1:12:03 AM - By पायल शुक्ला

कोलकाता की तरफ से आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा ७० रन बना कर टीम को दिलाई जीत।
टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल २०२२ के अपने तीसरे मैच में टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत हासिल की। केकेआर ने छह विकेट से पंजाब को मात दिया। इस जीत के साथ ही कोलकाता की टीम अंकतालिका में पहले पायदान पर पहुंच चुकी है। कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के सामने १३८ रनों का लक्ष्य रखा था। पंजाब की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी।
पंजाब के कप्तान पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद भानुका राजपक्षे ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और नौ गेंद में ३१ रन की पारी खेली। उनकी इस पारी में तीन चौके और तीन छक्के शामिल थे। राजपक्षे की पारी के चलते पंजाब ने पावरप्ले में ६२ रन बनाए। अंत में रबाडा ने तेजी से रन बनाकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि, पंजाब की टीम इस मैच में पूरे २० ओवर भी नहीं खेल सकी और १८.२ ओवर में १३७ रन बनाकर आउट हो गई।

खिलाड़ी उमेश यादव ने पुनः इस मैच में कोलकाता की टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने लगातार तीसरे मैच में भी पहले ही ओवर में विकेट चटकाया। उन्होंने कप्तान मयंक अग्रवाल का विकेट लिया। अपने आईपीएल करियर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चार ओर में २३ रन देकर चार विकेट चटकाए। पंजाब के खिलाफ राहुल चाहर ने इस मैच में बहुत ही शानदार गेंदबाजी की उन्होंने चार ओवर में १३ रन देकर दो विकेट लिए। इसमें एक मेडन ओवर भी शामिल था। उनके अलावा ओडियन स्मिथ और कगिसो रबाडा को एक-एक विकेट मिला। शिवम मावी, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट लिया।
इस सीजन कोलकाता के ओपनिंग बल्लेबाज लगातार फ्लॉप रहे हैं। पहले मैच को छोड़कर बाकी दोनों मैच में ओपनिंग जोड़ी कुछ खास नहीं कर पाई। इस मैच में भी रहाणे १२ और वेंकटेश ३ रन बनाकर आउट हुए। वहीं नीतीश राणा भी खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। कप्तान अय्यर ने १५ गेंद में २६ रन बनाया, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके। कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा ७० रन बनाए जिसकी बदौलत कोलकाता ने १४.३ ओवर में ही १४१ रन का लक्ष्य प्राप्त कर जीत हासिल किया।