Wednesday, April 24, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
“आईपीएल २०२२ में कोलकाता नाइट राइडर्स का विजयी आगाज” / पायल शुक्ला
Sunday, March 27, 2022 12:09:39 AM - By पायल शुक्ला

कोलकाता ने पहले मैच में जीत हासिल कर चेन्नई को दी मात
दो बार की आईपीएल विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल २०२२ की शुरुआत जीत के साथ की है,मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इस टीम ने रवींद्र जडेजा की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने २० ओवरों में १३१ रन ही बनाए। चेन्नई टीम को यहाँ तक पहुचने में सबसे बड़ा रोल निभाया महेंद्र सिंह धोनी ने जिन्होंने नाबाद ५० रनों की पारी खेली। हालांकि चेन्नई कोई बड़ा स्कोर नहीं कर पाई और कोलकाता ने इस आसान से लक्ष्य को नौ गेंद पहले ही हासिल कर लिया। कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा ४४ रन सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने बनाया।
इस जीत से कोलकाता का आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा। कोलकाता ने बड़ी आसानी से इस मैच में जीत हासिल की और चेन्नई को मात दी। कोलकाता के गेंदबाजों ने चेन्नई को शुरुआती झटके दिए जिससे टीम का बड़ा स्कोर बढ़ने की उम्मीदें खत्म हो गईं। धोनी के अर्धशतक के दम पर किसी तरह चेन्नई ने १३१ रन बनाए। गेंदबाजों के बाद कोलकाता के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे ने अच्छी साझेदारी कर जीत की नींव रख दी थी। चेन्नई ने भी कुछ विकेट लिए लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर सुनिश्चित ही टीके रहे और टीम को जीत दिलाकर लौटें जिसमें वे सफल रहे।